रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को एक रन से हराकर पहला टी-20 मुकाबला अपने नाम किया.टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारी पड़ गया. लोकेश राहुल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बावजूद भारत को एविन लुईस के पांचवें सबसे तेज शतक के कारण शनिवार को रनों की बरसात के बीच पहले टी-20 एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
अपना सिर्फ चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे राहुल ने 51 गेंद में पांच छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (43) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम चार विकेट पर 244 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई. राहुल ने सिर्फ 46 गेंद में शतक पूरा किया.
इससे पहले अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे लुईस ने सिर्फ 49 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा चार्ल्स (79) के साथ 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 जोड़े जिससे टीम ने रिकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए. लुईस ने आंद्रे रसेल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी भी की. लुईस ने 48 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन वह न्यूजीलैंड के र्रिचड लेवी (45 गेंद) का सबसे तेज शतक का रिकार्ड नहीं तोड़ पाए.
चार्ल्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और छह चौके लगाए. कल दूसरा मैच इसी मैदान पर खेल जाएगा.वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है. यह भारत के खिलाफ भी सर्वाधिक स्कोर है. वेस्टइंडीज का पिछला सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 236 रन था जो उसने जनवरी 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था.लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की शुरुआत करने उतरे अजिंक्य रहाणे (07) का आंद्रे रसेल की गेंद पर र्थड मैन पर ड्वेन ब्रावो ने शानदार कैच लपका. दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित हालांकि लय में दिखे.
उन्होंने लेग स्पिनर सैमुअल बद्री के ओवर में तीन चौके मारे. विराट कोहली (16) ने भी बद्री पर दो चौके मारे लेकिन ब्रावो की गेंद पर विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर को कैच दे बैठे. राहुल ने ब्रावो पर दो रन के साथ पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने आते ही आफ स्पिनर सुनील नारायण की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद इसी ओवर में एक और चौका मारा.
उन्होंने कप्तान कालरेस ब्रेथवेट पर भी लगातार दो चौके मारे. रोहित ने भी नारायण के अगले ओवर में लगातार दो छक्के जड़े. राहुल ने ब्रेथवेट पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. रोहित ने कीरोन पोलार्ड पर छक्के के साथ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. रोहित हालांकि इसके बाद पोलार्ड की गेंद पर चार्ल्स को कैच दे बैठे.